वाराणसीः बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान ने एक रोमांचक महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया - एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट, जो कृषि क्षेत्र के छात्रों को साथ में लाने का एक सुनहरा मौका प्रदान करता है। यह टूर्नामेंट [17 . 01 . 2024] से [29 . 01. 2024] तक चला और इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि विज्ञान के माजूदा और पुरातन छात्रों को एक साथ आने का मौका प्रदान करता है, जिससे उनके बीच इस प्रतियोगिता में 800 दर्शक मौजूद थे एवं सीधे प्रसारण के माध्यम से 10000 लोग जुड़े रहे । यह प्रतियोगिता एक प्रतियोगिता ही नहीं अपितु एक पर्व के जैसा एग्रीकल्चर के इस खेल प्रांगण में आयोजित किया जाता है जिससे टीमवर्क और सामूहिकता की भावना मजबूत हो सके। यह टूर्नामेंट न केवल उन्हें मनोरंजन प्रदान करेगा, बल्कि वे एक-दूसरे के साथ विचार-विमर्श करना पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और नए दोस्तों को पाने का भी एक अच्छा मौका प्रदान करता है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2019 में किया गया और उसके बाद से ही हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है। इस टूर्नामेंट में अभी तक केवल आठ पुरुष टीमें शामिल होती थी , लेकिन इस बार महिला ससक्तिकरण और महिला क्रिकेट टीम को बढ़ावा देने के लिए चार महिला टीमें ने भी हिस्सा लिया । आपको बता दे की अभी तक 31 मैचों की 62 परियों कुल 4568 रन और साथ ही 415 विकेट लिए गए जिसमे बाउंड्री प्रतिशत 57% रहा कुल 375 चौके और 187 छक्के लगाए गए। इसी क्रम में आज फाइनल मुकाबला अल्फांसो XI और स्पार्टन्स के बिच खेला गया जिसमे स्पार्टन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए अल्फांसो XI को 71 रन पे आल आउट कर दिया और 8 विकेट से मुकाबले को जीतकर APL के पांचवे संस्करण का ख़िताब अपने नाम किया फाइनल मुकाबले के विजेता स्पार्टन्स और उपविजेता अल्फांसो XI को मैडल और ट्राफी से सम्मानित किया गया और साथ ही उत्कृष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज के साथ-साथ मोस्ट वैल्युएबल पुरुस्कार भी दिया गया जिसमें ऑरेंज कैप विजेता एवं म.वी.पी इंद्रजीत सिंह और पर्पल कैप विजेता अनंत रहे। मुकाबले को देखने के लिए दर्शको में गजब का उत्साह देखा गया । दोनों ही टीमों ने अपने अद्वितीय कौशल, टीमवर्क, और सजीव उत्साह के साथ एक दूसरे को मुकाबला किया।
यह उत्कृष्ट समापन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. सुधीर कुमार जैन की मौजूदगी में हुआ। माननीय डॉ. सुधीर कुमार जैन ने आखिरी मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा और उन्होंने टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी, साथ ही साथ एग्रीकल्चर संसथान को इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पे संसथान के प्राध्यापकों और छात्रों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने आयोजन को आने वाले वर्षो में बड़े स्तर पर कराने के लिए प्रेरित् किया।
इस मौके पर कृषि विज्ञानं संस्थान के निदेशक वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो एसवीएस राजू सर, डीन ऑफ़ द स्टूडेंट वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो ऐ. के. नेमा,डीन ऑफ़ स्टूडेंट डॉ.अमिताव रक्षित, प्राध्यापक पी.के. सिंह, प्राध्यापक वी के त्रिपाठी , प्राध्यापक डॉ. पी. विजेया , कृषि विज्ञानं संस्थान से डॉ. तरुन वर्मा, डॉ. सुधीर राजपूत, डॉ, निखिल सिंह, डॉ. आर. के. द्वारी , डॉ. संदीप शर्मा ,डॉ. अफजल ,डॉ. कल्याण वर्मन, प्राध्यापक बी. अरुण और डॉ.श्रीनिवास डी. जे. सहित एलुमनी राहुल राज , ओम शुक्ला , नागेंद्र सिंह और कई अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल ऑफिसर हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहे और इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए हम उत्कर्ष फाइनैंस, पंजाब नेशनल बैंक ,यूको बैंक, ओरियाना हॉस्पिटल ,श्री बेकर्स और क्यूबिक कैफे के आभारी है इस अद्भुत क्रिकेट टूर्नामेंट को संचालित करने के लिए, हम आयोजक संगठन, प्राध्यापकों और समर्थकों का हार्दिक आभारी हैं। और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भी हम ऐसी ही सफल टूर्नामेंट का आयोजन करते रहेंगे।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी