मीरजापुरः मंडलीय अस्पताल मीरजापुर ने रच दिया नया इतिहास | माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर सम्बद्ध मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर जिले में राहुल सरोज नामक 26 वर्ष व्यक्ति नौगॉव विन्ध्याचल निवासी का तीन वर्ष पहले कुल्हा टूट गया था जिसका उन्होनें ऑपरेशन नहीं कराया था जिसके वजह से इनका दाहिना पैर 5 सेमी छोटा हो गया था इन्हें चलने-फिरने में बहुत परेशानी हो रही थी और इन्हें बराबर अत्यधिक दर्द होता था.
जिसका माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर सम्बद्ध मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर में पहली बार प्रधानाचार्य की देख-रेख में राहुल सरोज के कुल्हे का ऑपरेशन से सफल प्रत्यारोपण सर्जन डा० राजकुमार भारतीय, हड्डी रोग विशेषज्ञ के अगुआई में डा० प्रतिक पाठक, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं डा० सन्तोष सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ निषचेतक डा० नवीन सिंह एवं डा० करिश्मा, डा० विशाल ओ०टी० टेक्निशियन शैलेन्द्र, ओ०टी० इंचार्ज लीलावती सिस्टर समेत पूरी टीम के सहयोग से सम्पन्न हुआ। ये जिले का सबसे सफल कुल्हे का प्रत्यारोपण होने से जनपद वासियों में खुशी की लहर देखी गई। अब तक ऐसे मरीजों के सफल ऑपरेशन के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था उसके बाद भी लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे |
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव