वाराणसी बड़ागांव पुलिस व एसटीएफ वाराणसी यूनिट की संयुक्त टीम वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बड़ागांव क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सकरी, जनपद बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में हत्या के मामले में फरार ₹5000/- का इनामिया अभियुक्त विनय कुमार द्विवेदी उर्फ वासू कपसेठी की ओर से बाबतपुर होते हुए वाराणसी शहर की ओर आ रहा है।
उसके पास हथियार भी है। प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव के निर्देशन में टीम द्वारा फत्तेपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर अभियुक्त को रात्रि में गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त विनय कुमार द्विवेदी उर्फ वासू पुत्र पवन कुमार द्विवेदी, निवासी ग्राम चमरौहा, थाना मानिकपुर, जनपद चित्रकूट (उम्र लगभग 25 वर्ष) के विरुद्ध थाना बड़ागांव पर मु0अ0सं0 0301/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।