चंदौलीः बरहनी विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान व गणित क्विज प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बरहनी पर सम्पन्न हुआ।इसमें ब्लॉक बरहनी के कक्षा 6, 7तथा कक्षा 8 के 100 छात्रों को परीक्षा में सफल होने पर नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया।वही मौके विशेष प्रदर्शन करने वाले 11 छात्राओं का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि डायट, मेंटर विजेंद्र भारती ने कहा कि विज्ञान एवं गणित विषय जीवन के मुख्य आधार बिंदु है।बीईओ बरहनी रामआसरे ने कहा कि परिषदीय छात्रों का प्रदर्शन उत्साहवर्धक है।प्राथमिक शिक्षक संघ बरहनी ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने छात्रों के प्रदर्शन पर उन्हें शुभाशीष देते हुए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अच्युतानंद त्रिपाठी ने कहा कि यही छात्र आगे विद्यालय एवं समाज का नाम रोशन करेंगे।आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने छात्रों को उचित मार्गदर्शन में सफलता मिलने पर शिक्षक एवं छात्रों छात्रों को बधाई दिया।इस मौके पर एआरपी धर्मेंद्र चतुर्वेदी,अनिल पांडेय ,आशीष दुबे, योगेश सिंह,संजय सिंह शक्ति, गिरीश चंद्र, कांता द्विवेदी, कृष्णकांत केशरी,गोविंद सिंह,रामजी यादव, मनोज तिवारी, आदि लोग रहे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825442-1457446898.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825455-694247144.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825467-323810776.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825480-96711752.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825489-742314170.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825502-274580442.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825550-976421774.jpg)