![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712293558-9e4e75bd-dcf0-4dd3-9e71-bae8f2e4205b_(1).jpg)
वाराणसीः मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास चलती बस में अचानक लगी आग पुलिस ने सभी यात्रियों को सकुशल निकाला। अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू, बस जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712293784-606253348.jpg)
आज सुबह करीब तीन बजे झारखंड के दुमका से करीब 70 दर्शनार्थी भारत भ्रमण के उद्देश्य से अयोध्या से होते हुए वाराणसी आ रहे थे। की महेशपुर के पास अचानक चलती बस में आग लग गई।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712293813-2120765650.jpg)
बस में आग देख देख पास ही के मौजूद पुलिस के जवानों ने तत्काल ओवरटेक कर बस को रुकवाया लगभग सभी यात्री सो रहे थे।
पुलिस बल की मदद से बस में सवार सभी व्यक्तियों को सब कुशल बस में से उतरवा लिया गया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुआ।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला