Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

छात्रा अपने अपरहण की शंका से भयभीत हो कर पहुंची थाने पुलिस कर रही है

 

जांच.प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के बसंता कॉलेज मे एम ए पड़ने वाली छात्रा  की प्रातः कोनिया अपने घर से निकल पैदल जब कॉलेज जा रही थी

तो एक हेलमेट लगाये युवक ने उसको राजघाट इलाके मे कॉलेज से कुछ दूर पहले धक्का मार गिरा दिया

 

जिससे उसका मोबाइल टूट गया वह भाग गया जब वह कॉलेज से निकल घर क़ो जाने लगी तो

राजघाट पिकेट पर  एक व्यक्ति उसको कार रोक बैठने क़ो कहने लगा

 

जिसपर घबरा कर घर भागी अपनी आ बीती परिजनों क़ो बताया इस पर उसके पिता मोहन यादव उसे लेकर आदमपुर थाने पहुंच पूरी घटना क्रम बताते हुए एक तहरीर दिलवाया

जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही वही राजघाट पर लगे कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है पुलिस

 

इस खबर को शेयर करें: