हनुमान भक्त सुकना जी के नेतृत्व में काशी क्षेत्र के रामनगर गोलाघाट स्थित 35 फिट के भव्य हनुमान मंदिर का मुर्ति निमार्ण का कार्य चल रहा है।जिसके मुख्य संरक्षक सुकना हनुमान भक्त उपस्थित रहे।
जिसमे रामनगर के कार्य संरक्षक अवधेश कुशवाह,मनोज यादव, पुर्व पार्षद सुरज चौहान,धन्नू चौहान,सुरेश चौहान, बिंदू दास ,और मुकेश कुमार कसेरा जी के नेतृत्व में कार्य प्रगति पर है