Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य दिनेश सोमवार को 25 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण गोमती जोन के अलग-अलग थानों व चौकिया से अलग-अलग थानों व। चौकिया पर किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौकी प्रभारी सिंधोरा रहे सोमन कुमार को चौकी प्रभारी मातलदेई थाना राजातालाब के पद की जिम्मेदारी जहां सौपी है वही कार्यवाहक चौकी प्रभारी मातलदेई थाना राजातालाब रहे राजेश सिंह को चौकी प्रभारी जक्खिनी, थाना मिर्जामुराद पर तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य को चौकी प्रभारी परमपुर थाना जंन्सा, चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी जक्खिनी थाना राजातालाब रहे मुनी शंकर वर्मा को थाना फूलपुर, जन्सा थाना पर तैनात रहे ।
एस आई शंभू नाथ को थाना फूलपुर, जन्सा पर तैनात रहे।


एस आई जितेंद्र कुमार गुप्ता को थाना बड़ागांव, थाना जंन्सा पर तैनात रहे। एस आई लवकुश यादव को थाना सिंधोरा, चौकी प्रभारी रामेश्वर रहे। संदीप कुमार पांडेय चौकी प्रभारी बाबतपुर, थाना राजातालाब पर तैनात एस आई अनिल कुमार गिरी को थाना सिंधोरा, थाना राजातालाब पर तैनात एस आई रवि प्रकाश सिंह को थाना बड़ागांव, थाना राजातालाब पर तैनात एसआई विवेक कुमार सिंह को थाना बड़ागांव, थाना राजातालाब पर तैनात एसआई विवेकानंद द्विवेदी को थाना बड़ा गांव, चौकी प्रभारी करधना अजय कुमार दुबे को चौकी प्रभारी साधोगंज, थाना मिर्जामुराद पर तैनात एसआई सुनील कुमार गौड़ को थाना बड़ा गांव, चौकी प्रभारी कालिका धाम अजय कुमार गौड़ को थाना फूलपुर, थाना फूलपुर पर तैनात एसआई विनय तिवारी को थाना राजातालाब, थाना सिंधोरा पर तैनात एसआई जगदीश राम को चौकी प्रभारी रामेश्वर, गोमती जोन में तैनात रहे सर्वेश तिवारी को थाना बड़ागांव, थाना सिंधोरा में तैनात रहे।

नवागत चौकी प्रभारी परमपुर राजेश कुमार मौर्य मूलतःबहारिया प्रयागराज के रहने वाले सोनभद्र से प्रयागराज के रहने वाले सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बनारस में 12  मई 2022 को आए और तभी से थाना मिर्जामुराद पर अपनी सेवा दे रहे थे। नवागत चौकी प्रभारी जक्खिनी राजेश सिंह मूलतः प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं बनारस में वर्ष 2019 में ट्रांसफर होकर आए और लंका, दशाश्रमेध, फूलपुर थाना पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: