Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने उत्तर प्रदेश की राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा (मा.) कंचन वर्मा  को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रस्तावित समर कैम्प को स्थगित करने की माॅंग की है।

 

अशोक कुमार अवाक ने बताया कि शिक्षकों को छोड़कर अन्य राजकीय कर्मचारियों को वर्ष में 31 दिन का उपार्जित अवकाश देय है। इसके सापेक्ष राजकीय शिक्षकों को 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश देय है।

 

इस कारण से बहुत से छात्र-छात्राऍं, अभिभावकगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाऍं भी ग्रीष्मावकाश के समुचित उपभोग हेतु बहुत पहले से अपने अन्य कार्यक्रम निर्धारित कर लेते हैं। इस प्रकार समर कैम्प में उनकी प्रतिभागिता हो पाना मुश्किल है।

 

साथ ही इस भीषण गर्मी में इस प्रकार के आयोजन व्यावहारिक रूप से उचित नहीं हैं क्योंकि इससे देश के नौनिहालों का स्वास्थ्य प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो सकता है।

 

प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री का कहना है कि इस भीषण गर्मी में प्रस्तावित समर कैम्प का आयोजन स्थगित करते हुए इसे ग्रीष्मावकाश के पश्चात सुविधानुसार आयोजित किया जाना चाहिए।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: