चहनियां स्थित बिद्युत उपकेंद्र के इर्द गिर्द नाबदान का नाली भरने से नाली ओवरफ्लो होकर नाबदान पानी बिद्युत उपकेंद्र में घुस रहा है ,जो कभी भी पावर यार्ड में घुसकर मशीनों को क्षति पहुँचा सकता है । ऊपर से बिल जमा करने वालो के साथ साथ कर्मियों को भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
चहनियां स्थित बलुआ मार्ग पर नाबदान का नाली बिद्युत उपकेंद्र के सामने जगह जगह भर गया है । नाली साफ न होने से नाबदान का पानी ओवरफ्लो होकर बिद्युत उपकेंद्र में बह रहा है ।
यही हाल पिछले वर्ष भी रहा । चहनियां कस्बा में नाबदान का नाली भरने से नाबदान का पानी बिद्युत पावर यार्ड की तरफ बढ़ रहा है । यदि पानी पावर यार्ड में घुस गया तो पूरे क्षेत्र की सप्लाई बाधित हो जायेगी । पानी मुख्य गेट से होते हुए परिसर में भर रहा है । सबसे बड़ी परेशानी पावर यार्ड को हो सकती है ।
एक तरफ कर्मचारियों को आने जाने में परेशानी हो रही है तो दूसरी तरफ बिजलीं का बिल जमा करने वालो,बिजलीं सम्बंधित समस्या की शिकायत करने वाले को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366