Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज क्षेत्र के गोपपुर स्थित  प्रमुख कालीन कंपनी गेट के सामने यातायात जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगो को हेलमेट वितरित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही पुलिस अधीक्षक डा.मीनाक्षी कात्यायन ने मौजूद लोगों को यातायात नियमों का स्वयं पालन करने तथा दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

इस दौरान चलाए गए अभियान के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी न करने की हिदायत देते हुए बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगो को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किया। 


वही जागरूकता कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायक राजेश परदेसी अपने गीत के माध्यम से चार पहिया व दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक करते रहे। मुख्य अतिथि को कंपनी के प्रेसिडेंट आईबी सिंह व डा.आर के बिन्द ने बूके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक पार्वती हॉस्पिटल के डा.आर के बिन्द रहे और आयोजक ओबीटी कम्पनी रही।


इस मौके पर क्षेत्राधिकार यातायात भुवनेश्वर पांडेय,यातायात प्रभारी शशिकांत,कंपनी के प्रेसिडेंट आई बी सिंह ,जसवंत सिंह,विनोद पांडेय,चंद्रशेखर, विकास श्रीवास्तव,विपिन सिंह,रजत प्रताप सिंह बीके मौर्य आदि रहे।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: