Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर घरेलू सिलेंडरों से अवैध रि-फिलिंग कारोबार को पकड़ा। कई वर्षों से इन क्षेत्रों में चल रहा है अवैध रि-फिलिंग का कारोबार। सूचना पाकर जब वहां छापा मारा गया तो वहां पर अफरा तफरी मच गई। 

कई लोग मौके से फरार हो गए आपूर्ति विभाग ने मौके से सिलेंडर और उपकरण जब्त किया। आपूर्ति विभाग को सूचना मिली थी की शिवपुर थाना क्षेत्र दुर्गा विहार कॉलोनी दो मकानों में अवैध गैस रि-फिलिंग का कारोबार लंबे समय से चल रहा है।

इस पर क्षेत्रीय खाद आपूर्ति अधिकारी भानु प्रताप सिंह और सुषमा पांडे के नेतृत्व मैं आपूर्ति निरीक्षक राघवन त्रिपाठी व मिथिलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ छापा मारा तो टीम के पहुंचते ही मौके से लोग वहां ताला बंद कर फरार हो गए। अधिकारियों ने जब ताला तुड़वाया तो मौके से दर्जनों सिलेंडर के साथ कई छोटे सिलेंडर,चार तौल मशीन, तीन बांसुरी रि-फिलिंग उपकरण के साथ अन्य उपकरण भी बरामद हुए।

पूछताछ में मकान मालिक ने बताया उनके यहां चार हांकर रहते थे जो छापे के दौरान फरार हो गए मौके से तीन आईडी भी बरामद हुई है जिन पर पोषण कुमार,लक्ष्मण कुमार, और राजकुमार के नाम अंकित है।

अधिकारियों ने बताया इस अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी अनुमति लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की जाएगी जिलापूर्ति अधिकारी केबी सिंह ने कहा अभी जब्त सामानों की सूची तैयार की जा रही है इसके बाद कानूनी प्रक्रिया की कार्रवाई की जाएगी।

 

इस खबर को शेयर करें: