Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के खिलाफ बीते दिनों अलीनगर थाने में विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने पर समर्थकों में भारी आक्रोश है। बुधवार को युवा संघर्ष मोर्चा सहित समर्थकों ने एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर पत्रक सौपा। भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमा की जांच कराने व जांच के नाम पर मनमानी वसूली के खिलाफ न्यायिक जांच कराने की मांग किया।

 


युवा संघर्ष मोर्चा व भाजपा समर्पित समर्थकों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग और विजलेंस टीम आये दिन जांच के नाम पर ग्रामीणों के साथ मनमानी वसूली कर रहा है।

 

सुविधा शुल्क नहीं देने पर चोरी की फर्जी मुकदमा दर्ज करने का धमकी दिया जाता है। बिजली विभाग के अधिकारियों के कार्यालय से लेकर विजलेंस कार्यालय व थाने पर सुबह से शाम तक विचौलियों का जमावड़ा लगा रहता है।

 

प्राइवेट और संविदा कर्मियों के माध्यम से मीटर रिडिंग और लोड बढ़ाने के नाम पर मनमानी वसूली किया जाता है। बीते दिनों जांच टीम की लापरवाही पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे। जिसका बीच बचाव भाजपा नेता सूर्यमुनी द्वारा किया जा रहा था। इसके बाबजूद भाजपा नेता के खिलाफ जानबूझकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। यही नही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भी ट्वीट किया गया जो गलत है।

 

अंत में एसडीएम को मामले की न्यायिक जांच कराते हुए समर्थकों ने पत्रक सौपा। इस मौके पर शैलेन्द्र पांडेय,विमलेश पाठक,  शिवम दूबे, दिलीप पांडेय, विकास पांडेय  मोनू, भुआल विश्वकर्मा, माधव पांडेय, अम्बुज पांडेय,  विजय तिवारी, विनय तिवारी,  रोहित तिवारी ,अभिषेक,  शिवम  श्रीवास्तव ,माधव पांडेय, ईश्वर चंद्र पांडेय, अतुल तिवारी, दुर्गेश सिंह, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: