Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय संचार (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) भारत सरकार द्वारा समर्थित संस्था साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा प्रकृति मीडिया शाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत इको यूरेका किट ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक एआईसीयुएफ आश्रम अरेरा कॉलोनी शाहपुरा भोपाल मे आयोजित की गयी है, जिसमे देश के विभिन्न प्रदेशो 25 प्रतिभागी मास्टर रिसोर्स पर्सन के रूप मे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त विषय विशेषज्ञ अपने जिले के अध्यापको एवं प्रदेश स्तर की कार्यशाला मे अध्यापको को प्रशिक्षित करेंगे। इस कार्यशाला के लिए उत्तर प्रदेश से सुशील कुमार पाण्डेय प्रवक्ता भौतिक विज्ञान गुरुनानक इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर का चयन किया गया है।इस कार्यशाला मे प्रतिभागिता करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा निर्देशित किया गया है। इस कार्यशाला मे इको यूरेका किट के माध्यम से 5 मुख्य घटक जल, मिट्टी, जैव विविधता, पृथ्वी पर्यावरण आदि विषयो पर 50 से 60 विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी पर प्रयोग किये जा सकते है। कार्यशाला मे राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

इस खबर को शेयर करें: