वाराणसी: नगर निगम वाराणसी का नव सृजित मंडुवाडीह क्षेत्र में इन दिनों जगह जगह कुड़े कचरे का अम्बार लगा हुआ है,न तो झाड़ू लगता है और न तो कहीं का कूड़ा उठता है सफाई कर्मी मेन रोड पर कुछ जगहों पर झाड़ू लगा कर चले जाते हैं कुड़ा उठाने के लिए कोई आता कहीं ब्लीचिंग की छिड़काव नहीं होती इस समय डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया की बिमारी की वजह से लोग काफी भयभीत रहते है।मंडुवाडीह बाजार रेलवे लाइन के पास सब्जी मंडी का दुकान लगता है जहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है।उस सब्जी मंडी में फल ,सब्जी, मुर्गा, मीट की दुकान लगने से वहां पर कूड़े का ढेर लगा है।उस कूड़े से बदबू निकलने वाले अवशेषों से संक्रमण बीमारी फैलने की समस्या बनी रहेगी।
जब की समाचार सूत्रों में प्रकाशित होता रहता है इस विषय में शासन प्रशासन नगर पालिका को कोई असर नहीं पड़ रहा है। स्थानीय नागरिक सब्जी फल की खरीदारी करने जाती हैं। लेकिन अपने-अपने नाक को दबाकर के किसी तरह जल्दी से सब्जी खरीद के वापस चले जाते हैं।वहां के सभी दुकानदार सफाई कर्मी के सुपरवाइजर से बोले कि भैया सफाई करवा दीजिए कूड़े के बदबू से हम लोग का दुकानदारी नहीं हो पा रही है।
लेकिन सफाई कर्मी सुपरवाइजर को इसका कोई असर नहीं पड़ा।उल्टे ही धमकी देने लगा कि आप लोगों का यहां पर ठेला टाली लगाना बंद करवा देंगे साहब से कहके नगर निगम के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता शायद इतने बड़े संभ्रांत आदमी से अपनी गरिमा ऊपर समझते होंगे।
ज्ञात हो कि स्वच्छता अभियान का शुभारंभ वाराणसी के सांसद तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने अस्सी घाट से फावड़ा मारकर शुरू किया था,और वर्तमान में सत्तासीन सरकार के मेयर अशोक तिवारी को भारी जीत पीएम के संसदीय वाराणसी में मिली तो नगर वासियो सहित ग्रामीण से नगर निगम में समायोजित लोगो को बहुत सारी उम्मीद नई मेयर से जगी लेकिन पीएम के स्वच्छता अभियान का ही अनुपालन मेयर के नगर निगम क्षेत्र मे होते नहीं दिख रहा है।ग्रामीणों ने नगर निगम वाराणसी व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जगह जगह लगे कूड़े कचरे के ढेर को सफाई कर्मियों द्वारा नित प्रतिदिनद साफ-सफाई कराने का गुहार लगाया है।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला