चंदौलीः स्वाट सर्विलांस मुगलसराय थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. क्लर्क ने रेल कर्मियों के खाते बदलकर की करोड़ों की हेरा फेरी. रेलवे का कर्मचारी सालों से खेल कर रहा था.य
आरपीएफ सिपाही के पीएफ का पैसा फंसा तो खुला पूरा मामला, आरोपी के पास से प्रयुक्त प्रिंटर व मोबाइल बरामद. डीआरएम ऑफिस पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में था तैनात आरोपी मूल रूप से कानपुर नगर का रहने वाला है आरोपी कर्मचारी 3 करोड़ 61 लाख 91217 रुपए की थी हेरा फेरी.
पूछताछ में आरोपी ने बताया उक्त रूपयो से गाड़ी भूमि अधिग्रहण किया एवं पत्नी के नाम शराब व्यवसाय में पैसा लगाया.
रिपोर्ट- जयशंकर तिवारी