![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717847967-whatsapp_image_2024-06-07_at_10.00.19_pm.jpg)
चंदौली किसान राजेश कुमार मौर्य की बेटी स्वाति मौर्य ने नीट की
परीक्षा में 720 में 650 वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है । वह
बंशीपुर गांव की रहने वाली है । इसकी शुरू से पढ़ाई सेन्ट जोसेफ
बिद्यालय में हुई है । लोगो ने उसके सफलता के लिए उसे बधाई दिया
। उसके सफलता पर पिता राजेश कुशवाहा,माता संध्या मौर्य,प्रिंसिपल
अनिल जोसेफ ने बधाई दी है । प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने कहा कि
स्वाति शुरू से ही पढ़ने में अच्छी रही है ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी