Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

चंदौली किसान राजेश कुमार मौर्य की बेटी स्वाति मौर्य ने नीट की

परीक्षा में 720 में 650 वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है । वह

बंशीपुर गांव की रहने वाली है । इसकी शुरू से पढ़ाई सेन्ट जोसेफ

बिद्यालय में हुई है । लोगो ने उसके सफलता के लिए उसे बधाई दिया

। उसके सफलता पर पिता राजेश कुशवाहा,माता संध्या मौर्य,प्रिंसिपल

अनिल जोसेफ ने बधाई दी है । प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने कहा कि

स्वाति शुरू से ही पढ़ने में अच्छी रही है ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: