बीएचयू में तीन फरवरी को वसंत पंचमी पर 30 भव्य झांकियों की तीन किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सभी झांकियों में महाकुंभ की झलक दिखेगी और कुलगीत की थीम पर ‘प्रतीची प्राची का मेल सुंदर’ के दर्शन को दिखाया जाएगा।
बीएचयू के डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो. एके नेमा ने बताया कि बीएचयू में पहली बार वेलबीइंग सर्विस सेल की झांकी निकलेगी। इस झांकी पर संगीत और मंच कला की मदद से डिप्रेशन से बचने की तकनीक, मानसिक स्वास्थ्य और कॅरियर ग्रोथ को दिखाया जाएगा।
खेल, योग और एरोबिक्स से मिलने वाली एनर्जी प्रदर्शित की जाएगी। रणवीर संस्कृत विद्यालय के बटुक और छात्र वेद मंत्रों का पाठ और शंखनाद करते चलेंगे। विदेशी छात्र श्रीमद्भगवत गीता का अध्ययन करेंगे। नृत्य प्रस्तुति के साथ ही लैपटॉप पर वैदिक ग्रंथों का अध्ययन भी दिखाया जाएगा। उद्यान कार्यालय समुद्र मंथन से निकले अमृत कलश में महाकुंभ का परिवेश झांकी की शान बढ़ाएगा।
बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह के अनुसार, सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक नरिया गेट, एलबीएस हॉस्टल, रुईया, वीसी आवास से मालवीय भवन तक सभी झांकियां आएंगी। इसके बाद आईएमएस-बीएचयू, एमएमवी से रिटर्न होकर मधुबन पार्क में झांकी यात्रा समाप्त होगी। इस बीच 3 फरवरी को बीएचयू में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
रिपोर्ट धनेश्वर सहनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)