![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720764759-whatsapp_image_2024-07-12_at_11.27.26_am.jpg)
वाराणसी। आशा एजुकेशनल ग्रुप में राज्य सरकार की योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट्स वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ। इस दौरान 236 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह उपस्थित रहे | कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी विद्यार्थियों ने अपने विभागाध्यक्ष के साथ आकर अपना टैबलेट प्राप्त किया |
इसके पहले संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र नाथ सिंह तथा आशा आई टी आई के निदेशक सुशांत सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | टैबलेट वितरण के उपरांत मुख्य अतिथि डॉ अवधेश सिंह द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को समझने हेतु प्रेरित किया।
और कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रख कर सभी लोगों को सरकारी योजना लागू किया है| आई टी आई में विनोद कुमार मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी पिण्डरा,आशा महाविद्यालय में सुनील सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत बड़ागांव,आशा फार्मेसी कॉलेज मे गिरीश मिश्र खंड विकास अधिकारी बड़ागांव थे।
इस अवसर पर आशा आई टी आई के निदेशक सुशांत सिंह, ऋतुराज त्रिपाठी,राजेश चौरसिया,दीपक यादव,अजय गौड़ उपस्थित रहे |
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला