चायल क्षेत्र स्थित रामनाथ सिंह महाविद्यालय में परास्नातक के 26 छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क टैबलेट का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती कल्पना सोनकर जिला अध्यक्ष कौशांबी भारतीय जनता पार्टी के कर कमलों द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया, जिसे पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे अतिथि महोदया ने सरकार की युवा सशक्तिकरण योजना को आधुनिक दुनिया से जोड़ने का एक साधन बताया जिससे छात्र एवं छात्रओ अपने आप को आधुनिक दुनिया से जोड़कर अध्ययन का कार्य कर सकते हैं , इसी क्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर श्री कृष्ण पटेल ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की योजना को छात्र-छात्राओं के लिए उत्कृष्ट बताया और उन्होंने यह कहा कि टैबलेट का प्रयोग करके आप नवीन ज्ञान से रूबरू हो सकते हैं। तथा अपने आप को आधुनिक शिक्षा से जोड़ सकते हैं इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने भी छात्र-छात्राओं के इसके तमाम प्रयोग का दिशा निर्देशन दिया जिससे छात्र एवं छात्र टैबलेट का प्रयोग सरलता पूर्वक कर सके एवं डीजी शक्ति द्वारा चलाए गए डीजीअध्ययन ऐप का भी जानकारी दिया जिससे नवीन शिक्षा का अध्ययन किया जा सकता है।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाब सिंह,पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश सिंह पटेल, चक्रेश मिश्रा, अरविंद कुमार महाविद्यालय के कर्मचारी संदीप कुमार प्रजापति , अरविंद कुमार मौर्य ,धर्मेंद्र कुमार पटेल, सचिन कुमार मिश्रा, सुभाष कुमार पटेल, सनी प्रताप सिंह, युवराज सिंह, जिला कबड्डी एसोसिएशन कौशांबी के सचिव बिहारी लाल तथा तमाम स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

