Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र  के लिए जाना जाता है ।उनका दावा है की विकास के क्षेत्र में उन्होंने अभूतपूर्व प्रगति की है।कायदे से इस संसदीय क्षेत्र में जो भी छोटे  मोटे समस्याएँ हों प्रधानमंत्री को संज्ञान में लेकर सुशासन की स्थापना करनी चाहिए पर इनके कार्यालय ,सलाहकार और खुद प्रधानमंत्रीजी इतने निष्ठूर है की एक डॉक्टर 18 दिनों से इनके संसदीय क्षेत्र में  आमरण अनशन पर है और ये मजे से चुनावी बिगुल बजाने में मदमस्त है

 

या अपने प्रिय पत्रकारों को इंटरव्यू देने में।इनको कोई चिंता नहीं है की वाराणसी को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल के रूप में विकसित कर उदाहरण पेश करें। जब आवाज़ खुद अपने ना सुने तो कोई ना कोई तो होता है जिसके अंदर मानवता जीवित होती है या मानवता को स्थापित करने के लिए उठ खड़ा होता है ।

 


 वैसे ही मानवता के प्रतिरुप श्री राहुल गांधीजी 18 दिनों से बिना खाए पिए आम लोगों की लड़ाई लड़ रहे प्रोफेसर ओम शंकर से शाम 6:14 मिनट पर करीब 10 मिनट तक बात की एवं दिलचस्पी भी दिखाई ।  उन्होंने डॉक्टर की तबियत के बारे में पूछा एवं मामला क्या है ये जाना।पूरे मामले को जान राहुल गांधी एवं प्रोफेसर शंकर दोनों ही। भावुक हो गए। 

 


प्रोफेसर शंकर ने बताते हुए कहा एक सर सुंदरलाल का मामला है जिसमें सुपर स्पेशलिटी भवन के सम्पूर्ण चतुर्थ तल एवं आधे पांचवे तल की बेड मुहैया कराया जाना है परन्तु ये आवंटित नहीं किया जा सका,साथ ही के०के० गुप्ता जो भ्रष्टाचारी है उनके हटाने की मांग भी की।उन्होंने विश्वविद्यालय में हो रहे

 

छायादार पेड़ों की कटाई का भी मसला उठाया तथा विश्वविद्यालय को निजीकरण के हाथों बिकने से बचाने की भी आग्रह की।साथ ही व्यापक तौर पर राहुल गांधी से बात करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार के रूप में स्वीकार करने की बात की।उन्होंने आग्रह किया की अगर आपकी सरकार जहाँ भी हो वहां स्वास्थ्य को मूल अधिकार बनाया

 

जाय जिससे हर साल 5 करोड़  लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला जा सके।राहुल गांधी ने आगे भी बात करने की बात कही एवं सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया आप अपने विचारों को लिख के हमें भेजवा दे हम इसको व्यक्तिगत रूप से देखेंगे।

 

रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: