Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली टांडाकला और कैथी के बीच स्थित गंगा नदी पर बनाया गया पीपा पुल  निर्धारित तिथि 15 जून की रात में हटने लगेगा। जिसके बाद कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव का दर्शन पूजन चन्दौली जनपद के लोगों के लिए कठिन हो जायेगा।

 


स्थानीय व्यापारियों व मार्कण्डेय महादेव के श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने वाला वाराणसी के कैथी व चन्दौली के टांडाकला के मध्य गंगा नदी पर स्थित पीपे का प्लाटुन पुल आज अपने निर्धारित तिथि के अनुसार हटने लगेगा।

 

उक्त पुल का निर्माण पूर्व केन्द्रीय मंत्री व चन्दौली के पूर्व सांसद डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय ने फरवरी सन् 2021 में स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की मांग पर कराया था।

 

जिसपर नि:शुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। उक्त पुल का निर्माण अक्टूबर नवम्बर महीने में होता है और इसे प्रतिवर्ष 15 जून को आगामी वर्षा ऋतु और इस दौरान होने वाले गंगा के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर हटा दिया जाता है।

 

पीपा पुल हटाये जाने से स्थानीय व्यापारियों सहित मार्कण्डेय महादेव के भक्तों के लिए आवागमन काफी दुभर हो जायेगा । लोगो को अब चहनियां से चौबेपुर होते हुए जाना होगा ।

 

या फिर मार्कण्डेय महादेव का नाव से सफर करनी होगी  इस सम्बन्ध में घाट दरोगा दीना  सिंह ने बताया

 

कि टांडाकला कैथी के बीच लगे पीपे के प्लाटुन पुल के हटाने के लिए आदेश आ चुका है। जिसके लिए 15 जून की मध्य रात्रि से कार्यवाई शुरू कर दी जायेगी।

 

 रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: