Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज: गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र शहाबगंज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मण्डल अध्यक्ष वाराणसी भूपेन्द्र कुमार सिंह सहित कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

68500 और 69000 शिक्षामित्रों के रूप में काम करने वाले भूपेन्द्र कुमार सिंह, अमरनाथ गुप्ता, अशोक कुमार, अरुण और हिरामन लाल को प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने सम्मानित किया। उनका कार्य पहले एक ब्लॉक में था, और फिर उन्हें शहाबगंज में वापस स्थानांतरित किया गया।

समारोह में कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। प्राथमिक विद्यालय शहाबगंज के प्रधानाध्यापक रामस्वरूप यादव ने अपने गानों से माहौल को खुशनुमा बनाया।

समारोह में कन्हैया लाल गुप्ता, राजेश यादव, अभिषेक सिंह, अजय गौतम, मनीष तिवारी, दीनदयाल, विभूति नारायण, आदर्श यादव, अभिनव सिंह, देवब्रत, बृजमोहन सिंह, नागेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, महेन्द्र कुमार सिंह, संतोष द्विवेदी, आलोक सिंह, रामप्रकाश, गीता राय, सैयद यूनुस, रेनू देवी, नागेन्द्र उपाध्याय, गंगा प्रसाद, नीरज सिंह, सत्येन्द्र कुमार, सरोज देवी, आरती देवी, सुषमा, संगीता, प्रेमनारायण सिंह, चन्द्रशेखर सिंह इत्यादि शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी ने किया।

इस खबर को शेयर करें: