Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र गुरुवार रात सनबीम भगवानपुर के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (48) की हत्या गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए मामूली विवाद में बेरहमी से कर दी गई। घटना कबीर नगर कॉलोनी स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट की है, जहां आरोपितों ने शिक्षक पर ईंटों से ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी जान ले ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था। देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और आरोपियों ने डॉ. झा को जमीन पर गिराकर सिर पर ईंटों से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को बचाया नहीं जा सका।

सूत्रों का कहना है कि हमलावरों में एक युवक पटना यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर विभाग के डीन का बेटा बताया जा रहा है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार रात में ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर दबिश दी। देर रात तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और वारदात में प्रयुक्त साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: