
भदोहीः एकल अंचल भदोही संच महाराजगंज आचार्य मासिक बैठक सम्पन्न हुआ संभाग युवा समिती नीतिश चौबे ने आगामी कार्य संध्या भजन के विषय से सभी कार्यकर्ताओं उनके कार्य योजना से अवगत कराया महराजगंज समिति संदीप दुबे जी अंचल प्रशिक्षिका रानी बहन जी, संच प्रमुख राजकुमार ,आचार्या व महराजगंज की सिमिति मौजूद रही.
भव्य संध्या भजन का कार्यक्रम दिनाँक 19 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जो यह प्रस्तुति प्रस्तुत करेगी वह कलाकार अयोध्या से होंगे, कुल 11 कलाकार प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगे जिसमे से 7 बहने होगी और 4 भाई रहेंगे, जो अयोध्या से आ के सत्संग भजन का कार्यक्रम हम सभी के बीच में प्रस्तुत करेंगे आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप सभी साथ और सहयोग बनाए रखें जिससे कि हम यह कार्यक्रम सही तरीके से पूर्ण कर पाए.