
सकलडीहा चंदौली। बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्यान्ह भोजन की सूचना आनलाइन भेजने का दबाव बनाए जाने पर शिक्षकों में विरोध दर्ज कराया।
सकलडीहा ब्लॉक संसाधन केंद्र धौरहरा पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ब्लॉक इकाई सकलडीहा के अध्यक्ष जयनारायण यादव, मंत्री चंद्रकांत सिंह के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्यान्ह भोजन की सूचना आनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है।
जिस कार्य को सुनिश्चित करने के क्रम में विभाग द्वारा टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आईo डीo के माध्यम से सिमकार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
जो कि नियमानूकूल नही है एवम शिक्षको का उत्पीड़न हैं। शिक्षको का कहना हैं कि विभाग सिमकार्ड उपलब्ध कराए और हमारी समस्याओं का निराकरण करे तभी कार्य सम्भव होगा।
इस अवसर पर प्रांतीय प्रचार मंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह यादव, कसीमुद्दीन, चंद्रधर दीक्षित, हिमांशु कुमार पांडेय, राजेश पांडेय, प्रमोद कुमार, श्याम कार्तिक सिंह, अनामिका, मीना मेहता, अर्चना, रत्नाकर सिंह सहित अधिकाधिक शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी