![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725610782-whatsapp_image_2024-09-05_at_9.59.56_pm.jpg)
चहनियाँ/चंदौली विकास खंड चहनियाँ स्थित प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा पर देश के दूसरे राष्ट्रपति, शिक्षक, दार्शनिक सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन गुरुवार को केक काटकर धूम धाम से मना गया ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक फ़ैयाज़ अहमद ने सर्व प्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके जीवन के बारे मे विस्तृत रूप से बच्चों को बताया l इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों को शैक्षिक सामग्री, टाफी, बिस्किट, पेन, पेंसिल, कटर आदि वितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अपने वाणी, आचरण, ज्ञान, व्यवहार और सच्चरित्रता से एक आदर्श शिक्षक की गरिमा को स्थापित किया है।
देश भर के शिक्षक उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। यहीं कारण है पूरा देश 05 सितंबर को हर साल उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है।
इस अवसर पर शिक्षिका प्रीतम मिश्रा, आशुतोष सिंह, सरोज यादव, राजकुमारी सिंह, उर्मिला देवी, गीता देवी आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे
रिपोर्ट अलीम हाशमी