![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725612661-whatsapp_image_2024-09-05_at_9.59.43_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर डा.संत त्रिपाठी , सूबेदार सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, राधे श्याम मिश्रा , प्रबंधक डॉ अरुण कुमार सिंह ने फीता काटकर किए।
मुख्य अतिथि संत जी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन में घटी घटनाओं को सविस्तर समझाया और कहा कि एक ऐसा दार्शनिक ,ऐसा राजनेता,ऐसा कुलपति, ऐसा कुलाधिपति, भारत को दोबारा मिले ऐसी मैं प्रार्थना भगवान से करता हूं।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ महीप कुमार श्रीवास्तव,उप प्रबंधक अतुल कुमार सिंह,अशोक सिंह, डा.आयरमा सिंह,अर्चना मिश्रा, स्वप्निल सिंह, तनु सिंह, वर्षा पटेल,राजेश चौहान, राजेश कुमार,मनोज मौर्य मौके पर उपस्थित रहे।
राम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीनगर में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया गया l वक्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए उनको महान शिक्षाविद ,दार्शनिक एवं समाज सुधारक बताया l
इस अवसर पर पुरातन छात्रों को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया l जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम शरण श्रीवास्तव , पूर्व सभासद राजा राम सोनकर ,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मुसाफिर चौहान, श्याम जी यादव पहलवान आदि को सम्मानित किया गया
तथा जिले के अवकाश प्राप्त वरिष्ठ प्रवक्ता रिजवान अहमद को भी प्रधानाचार्य एवं संस्थापक इंद्रजीत शर्मा जी द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में सुभाष यादव, विभा शरण ,अनुपम, दीपू सोनकर, जहिर आदि उपस्थित थे ।