Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

स्थानीय स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  बुधवार को एम०बी0डी समूह द्वारा  शैक्षिक सलाहकार साक्षी फोगाट के नेतृत्व में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस दौरान शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) और कक्षा में उसका उपयोग,पाठ योजना और उसका कार्यान्वयन, शैक्षणिक योजनाकार, एंव प्लेवे पद्धति और गतिविधियों की व्याख्या आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। व्यवसाय प्रबंधन में मास्टर की उपाधि प्राप्त साक्षी फोगाट ने प्रभावी शिक्षण तकनीकें, शिक्षण तकनीकों में सुधार, नाद विद्या,शिक्षार्थी के अनुभव को बढाने, प्रभावी ज्ञान प्रतिधारण कैरियर, व्यक्तित्व विकास, व्यवहार सम्बन्धी विकारों आदि विषय पर प्रकाश डाला l प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने साक्षी फोगाट को धन्यवाद  ज्ञापित करते हुए कहा की शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षको को शिक्षण की नए तरीके,विधियाँ, रणनीतियां ,कौशल और उपकरण सीखने की जानकारी मिलती है, इससे उनका आत्मविश्वास एंव मनोबल बढ़ता है । कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह, मधुमिता, प्रीति यादव ,प्रिया जायसवाल, संध्या कुशवाहा, मुस्कान, तनु मिश्रा ,ममता, आराधना त्रिपाठी,ख़ुशी, आदि शिक्षका उपस्थित  रही।

इस खबर को शेयर करें: