Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

0सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर हुआ सम्मान समारोह
फोटो: सकलडीहा इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते प्रबंधक पंकज कुमार पांडेय
सकलडीहा, सकलडीहा इंटर कॉलेज में मंगलवार को निवर्तमान प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय के अवकाश प्राप्त करने के अवसर पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता  जगदीश प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष पूर्व प्रवक्ता विद्याधर पाण्डेय एवं मुख्य अतिथि प्रबंधक पंकज कुमार पाण्डेय ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने पंकज पांडेय ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद भी देश और समाज का सदैव मार्ग दर्शन करता है। विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक अवस्था को मजबूत करने में प्रधानाचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा । जितने दिन विद्यालय में उनकी तैनाती रही इतने दिन उन्होंने अपनी बौद्धिकता,शिक्षण और प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन से विशेष छाप छोड़ी है। शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति उनका व्यवहार मिलन सार रहा। वही छात्रों ने बताया कि प्रधानाचार्य को कभी भूल नहीं पाएंगे। वह पढ़ाई के साथ आगे का मार्गदर्शन भी करते रहे। जिनका जीवन मे बहुत महत्व है। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं सत्यमूर्ति ओझा ने किया। इस मौके पर पर त्रिभुवन नारायण सिंह, देवचन्द राम, दिलीप सिंह, विनोद कुमार, फैज अहमद, संजय सिंह, चंद्रधर दीक्षित, हिमांशु पाण्डेय उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट अलीम हशामी

इस खबर को शेयर करें: