Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा (चंदौली) शनिवार की सायं शिक्षक-अभिभावक समागम 2024 का आयोजन संस्था सनातन धर्म वाहक के तत्वाधान में नगर स्थित रॉयल पैलेस मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम संरक्षक राजेश कुमार जायसवाल द्वारा माँ भारती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया।

जिसमें नगर एवं ब्लाक क्षेत्र से उपस्थित समस्त विद्यालय, कोचिंग संस्थान के प्रबंधक, प्राचार्य एवं शिक्षक गण को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने हेतु शिक्षक रत्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

साथ ही संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 के सभी चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। निरंतर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सेवा कार्य करने वाली संस्था के बालिका प्रकोष्ठ तेजस्विनी वाहिनी को भी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष मोहित केशरी नें सम्बोधित करते हुए कहा कि इसमें कोई भी संदेह नहीं की शिक्षक समाज निर्माता हैं और इसलिए उनका सम्मान होना चाहिए।

यदि बच्चे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षाओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी किए हैं तो उसमें हमारे शिक्षकों का भी अहम योगदान रहा है। प्रतियोगिता बच्चों को अच्छा अनुभव देती है, जो उनके आगे की उपलब्धि में सार्थक सिद्ध होता है।

संस्था शिक्षा आधारित ऐसे आयोजन निरंतर कराती रहेगी। इस दौरान उपस्थित नगर एवं संभ्रांत गणमान्य जन नें भी मेधावी छात्रों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। मेधावी छात्रों के कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम द्वारा उपस्थित संस्थानों नें अपने यहाँ न्यूनतम फीस पर रिप्लेसमेंट लेने की अनुमति दी।

कार्यक्रम के दौरान महासचिव राहुल जायसवाल, उपाध्यक्ष अमित कुमार बप्पी, वरिष्ठ समाज सेवी अजय वर्मा, अविनाश पटेल, राकेश गुप्ता, अरविन्द, अंकित केशरी, अर्पित,  संदीप प्रजापति, अमन केशरी, सभसाद संतोष जायसवाल, अंकित जायसवाल, शिवा साव, धीरज गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सतीश वर्मा, शिवानी चौरसिया, निधि मोदनवाल, सोनाली, अंजलि, पूजा सहित नगर एवं क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे। संचालन मृत्युंजय प्रेम ने तथा अध्यक्षता राजेश कुमार जायसवाल द्वारा हुआ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

इस खबर को शेयर करें: