Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः सकलडीहा, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान पर बीते पांच दिनों से  डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित प्रशिक्षण संचालित था। शुक्रवार को प्रशिक्षण के समापन पर डायट प्राचार्य लालजी यादव द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।


 डायट प्राचार्य लाल जी यादव ने कहा कि डिजिटल दौर में हम सभी तकनीकी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। शिक्षण के क्षेत्र में कोडिंग, डिजिटल थिंकिंग के साथ ही एआई के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में शिक्षकों को तकनीकी रूप से दक्ष होने एवं उन्हें अपने को तकनीकी रूप से अपडेट रखने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण के पांचवें दिन सन्दर्भदाता हिमांशु सिंह व धीरज कुमार ने फोटो इंटरप्रेटर, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व और इसकी उपयोगिता पर चर्चा की गई। एआई के लॉन्च किए गए चैट जीपीटी, गूगल जैमिनी और सीओ पायलट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण प्रभारी बिजेंद्र भारती ने सभी प्रतिभागियों को सीखे गए अनुभवों एवं गतिविधियों को बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये कहा। संदर्भ दाता इंदु श्रीवास्तव ने सभी के साथ सहयोगात्मक रवाया अपनाते हुए मनोयोग के साथ सीखने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षणोपरांत प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान डायट प्रवक्ता डॉ० रामानंद कुमार, डॉ जितेन्द्र सिंह, केदार सिंह यादव व संदर्भ दाता अभिषेक कुमार सिंह ,अभिनीत राय, राहुल राय ,वारिस कपूर , रामायण यादव, प्रदीप कुमार सहित अन्य विकास खंड के शिक्षक रहे।

रिपोर्ट- अलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: