Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। थाना मंडुवाडीह क्षेत्र के उत्तरी ककरमत्ता में रेलवे ट्रैक के समीप रविवार की दोपहर पोखरे में नहाते समय किशोरी किरन उम्र लगभग 15 वर्ष की डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी का ककरमत्ता निवासी सुभाष जो मंडुवाडीह मे एक नर्सरी में मजदूरी करते हैं। पहली पत्नी की पुत्री किरन की डूबने से मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की रोजाना दोपहर में चार-पांच बच्चियां इस पोखरी में आकर नहा रहे थे। तभी किरण तालाब के बीच में चली गई उसे डूबता देख साथ नहा रहे बच्चे चिल्लाते हुए बाहर निकले, शोर गुलशन कर आसपास के लोग पोखरी के किनारे जुट गए।

और कुछ लोग पोखरी डूबी, बच्ची की तलाश करने लगे सूचना पाकर बरेका चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी बेसुध किरन को लेकर बरेका सेंट्रल हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने किरन को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने किशोरी के,शव को पंचनामा कर परिवार वालों को सुपुर्दगी में दे दिया।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: