Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रेम प्रसंग मे घर से भागी किशोरी क़ो पुलिस ने बरामद किया आदमपुर थाना क्षेत्र कोनिया विजयीपुरा से शुक्रवार क़ो एक 16 वर्षीय किशोरी घर से भाग गई जिसपर उसके पिता फिरोज ने आदमपुर थाने मे धारा 137(2)87 बी एन एस कें तहत विकाश नामक युवक जो कोनिया का बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया जिसपर बुधवार की सुबह चौकी इंचार्ज लाट भैरव बलिराम यादव महिला सब स्पेक्टर कें सहयोग से किशोरी और युवक क़ो सिटी स्टेशन कें पास से बरामद किया

इस खबर को शेयर करें: