Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी (दैनिक आशा प्रहरी)  कपसेठी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में शनिवार की देर रात अनियंत्रित कार ने एक किशोर को चपेट में ले लिया !भदोही से वाराणसी की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित हो गई और एक साइकिल की  दुकान में जा घुसी।

इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज क्षेत्रीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया।, भदोही की तरफ से एक  कार आ रही थी। उसने दूसरी कार को ओवरटेक किया, लेकिन अनियंत्रित होने के बाद वह एक साइकिल की दुकान में जा घुसी जहा  पर खड़े प्रिंस मोदनवाल (12) पुत्र राजन को रौंद दिया था

किशोर की मौके पर ही मौत हो जाने से स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। इससे पहले भाग रहे चालक को भी पकड़ लिया गया गुस्से में  लोगो ने चालक की कुटाई कर के पुलिस को सौंप दिया।

 

इस खबर को शेयर करें: