चंदौलीः सकलडीहा उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को तहसीलदार राहुल सिंह ने अधिकारी और निर्वाचन कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बुर्जुग व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर जानकारी लिया। इस दौरान चार सुपरवाईजर बगैर सूचना के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही सचल दल टीम को जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी की ओर से सचल दल दस्ता टीम गठित किया गया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही किये जाने पर नाराजगी जताया। चेताया कि हर हाल में सचलदल टीम सख्ती के साथ सख्ती से कार्रवाई करे। इसके साथ ही बुर्जुग व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के बारे में सुपवाइजरों से जानकारी लिया। आधा अधूरा सूची मिलने व चार सुपरवाईजर बगैर सूचना के अनुपस्थित होने पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर तहसीलदार के निर्देश पर स्पष्टीकरण जारी किया गया है। इसके साथ ही 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की निर्देश दिया। साथ ही बूथ वार इवीएम मशीन के निर्गत होने व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से बूथेां तक पहुंचाने के बारे में जानकारी दिया। चेताया कि हर हाल में जिलास्तरीय गठित सचल दल टीम द्वारा सख्ती से जिमेदारी का निर्वहन नही करने पर कार्रवाई का चेतावनी दिया। अंत में स्वीप प्रोग्राम के बारे में जानकारी लिया। इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित सिंह, अजीत जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद, अजय बहादूर सिंह, सौरभ सिंह, सुधीर पचौरी,शाकिब अली सहित निर्वाचन कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715150965-2126082930.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715150976-224413628.jpg)