अयोध्याः पुण्य सलिला सरयू नदी के किनारे गुप्तारघाट स्थित मरी माता देवी का प्रसिद्ध मंदिर है, यहां सिंहासन पर विराजी मां का भव्य रूप हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. शारदीय व चैत्र नवरात्र पर दुर्गा सप्तशती पाठ, सामूहिक यज्ञ और भोज के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. अष्टमी के दिन मरी माता के मंदिर पर एक रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया. जो रात्रि 12:00 बजे समाप्त हुआ.
सभी भक्तों ने रात भर मां के जयकारे लगाते नजर दिखाइ दिए केवल धूप, कपूर और अगरबत्ती से प्रसन्न होने वाली मां के इस दरबार में प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को भी भक्त जुटते हैं. श्रावण मास के शुक्लपक्ष में हजारों लोग कड़ाही चढ़ाने मंदिर पहुंचते हैं. महंत चंद्रशेखर त्रिपाठी इस पवित्र मंदिर को ऐतिहासिक और पुरातन काल का बताते हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां पर नवरात्रि के पावन पर्व पर शरद पूर्णिमा के दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. रामनवमी के दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें सभी श्रद्धालु ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और अपने जीवन को कृतार्थ किया.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी