रायबरेलीः महाराजगंज कोतवाली अंतर्गत पहरेमऊ गांव के समीप बनाए जा रहे पटाखे की दुकान में रविवार को पटाखा बनाते समय अचानक भयानक विस्फोट हो जाने से एक 19 वर्षीय युवक के परखच्चे उड़ गए, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोगो ने आनन फानन सीएचसी महराजगंज पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। युवा की मौत से परिजनों में कोहरा मच हुआ है । बता दे की पटाखा लाइसेंस धारक लाल मोहम्मद पुत्र अली हुसैन निवासी पहरेमऊ की गांव से बाहर पांच सौ मीटर दूर पर आम की बाग में पटाखा बनाने का काम करता है।
उसके यहां वीरेंद्र कुमार (19) पुत्र राघवेंद्र शर्मा व उसका चचेरा भाई शिवम उर्फ छोटू (15) पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी पहरेमऊ भी पटाका बनाते हैं। रविवार सुबह लगभग 11:00 बजे वीरेंद्र कुमार और शिवम दोनों लाल मोहम्मद की बाइक से बारुद लेकर आए और दोनों पटाखा बनाना शुरू किए तभी अचानक भयानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि वीरेंद्र के परखच्चे उड़ गए और पटाखा बनाने वाली जगह से बीस फुट दूर आम के पेड़ से करीब पंद्रह फुट ऊपर टकराते हुए उसका शव बनाने वाली जगह से करीब पच्चीस मीटर दूर जा गिरा और क्षत-विक्षत हो गया। उसका दाहिना हाथ धड़ से अलग होकर ना जाने कहां जा गिरा जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला। वहीं हादसे में उसका चचेरा भाई शिवम उर्फ छोटू भी गंभीर रूप से झुलसा है जिसका एक पैर पूरी तरह से क्षतविक्षत हुआ है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं।बताते हैं कि घटना के समय पटाखा लाइसेंस धारक लालमोहम्मद पुत्र अली हुसैन मौके पर मौजूद नहीं था। एक टीनशेड से घिरे कोठरी में पटाखा बनाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ महाराजगंज यादवेंद्र प्रताप मय फोर्स पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी