चन्दौलीः जनपद के चकिया तहसील के सिकन्दरपुर गांव से है जहां जंगली सुवर के हमले में कई मवेशी सहीत तीन लोग गभीर रुप से घायल होगये अचानक हुए इस हमले से गांव में हड़कंप मच गया आनन फानन में घायलों को ग्रामीणों ने हॉस्पिटल पहुंचाया जहा उनका इलाज जारी है.
वहीं घटना की जानकारी होने पर चकिया विधायक कैलाश आचार्य जी, प्रकाश पटेल हॉस्पिटल पहुंच घायलों का हाल चाल जाना प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम की ओर से पटेल चौराहे पे एका एक जंगली सुवर पहुंच गया और उसके हमले में अपने घर जा रही चिरौंजी देवी पत्नी अमरदेव , विशुनमौर्या पुत्र स्व शिवनाथ, व काजू पुत्र धनेश पटेल घायल होगये यहीं नहीं रास्ते में जो भी मीला गाया.
बकरी सहीत कई मवेशीयो को भी चोटिल कर दिया इसकी सूचना गांव में पहुंचते ही हड़कंप मच गया प्राप्त जान कारी के अनुसार चिरौंजी देवी 65 वर्ष की स्थिति गम्भीर बनी हुई है जिनका इलाज जारी है