कालीन निर्यात संवर्धन परिषद 14-17 अप्रैल 2025 को भारत मंडपम हॉल नंबर 1 में (प्रगति मैदान),नई दिल्ली में इंडिया कार्पेट एक्सपो के 48वें संस्करण का आयोजन कर रही है |
इस एक्सपो का उद्घाटन माननीय वस्त्र मंत्री भारत सरकार, श्री गिरिराज सिंह द्वारा टैक्सटाइल सेक्रेटरी श्रीमती नीलम शमी राव तथा हस्तशिल्प विकाश आयुक्त श्रीमती अमृत राज की उपस्थिति में दोपहर 2 बजे किया जाएगा । इस अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले में 68 देशों से लगभग 510 विदेशी खरीददारों के साथ साथ लगभग 400 विदेशी खरीददारों के प्रतिनिधियों ने अपना पंजीकरण कराया है । इस एक्सपो में निर्यातकों द्वारा जबरदस्त प्रक्रिया मिली, जिसमे 160 निर्यातकों ने इस एक्सपो में प्रतिभाग किया है ।
इंडिया कार्पेट एक्सपो ने दुनिया भर के खरीदारों से अपने बढ़ते संरक्षण के साथ खुद को एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन शो के रूप में स्थापित किया है । यह हमारे सदस्य निर्यातकों के लिए जबरदस्त व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है, क्योंकि दुनिया भर से विभिन्न प्रमुख विदेशी हस्तनिर्मित कालीन खरीदार इस एक्सपो में भाग लेते हैं ।
परिषद् के अध्यक्ष कुलदीप राज ने बताया कि कालीन निर्यात सवर्धन परिषद द्वारा कुछ चुनिन्दा देशों में से कुल 210 चुनिंदा विदेशी खरीदारों को US $700.00 और अन्य दूसरे देशों के खरीदारों के लिए US $500.00 की हवाई यात्रा प्रतिपूर्ति तथा दिल्ली में स्थित 5 स्टार होटल में 2 रातों तक होटल में ठहरने की सुविधा एवं होटल से मेला स्थल तक और मेला स्थल से होटल तक शटल सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा ।
परिषद् के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक समिति के सभी सदस्यों को उम्मीद है, कि यह 48वा इंडिया कारपेट एक्सपो पिछले सभी मेलो से बेहतर साबित होगा व इसका लाभ उद्योग से जुड़े लाखों बुनकरों को मिलेगा व देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा
रिपोर्ट फारूक जाफरी

