![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723881147-WhatsApp_Image_2024-08-17_at_12.40.56_PM.jpg)
37 वर्षीय शिनावाट थाईलैंड के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी हैं. वो इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला भी हैं.
यिंगलुक शिनावाट थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली देश की पहली महिला थीं. पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन को संवैधानिक कोर्ट से बर्ख़ास्त करने के ठीक दो दिन बाद शिनावाट को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है.
पाएटोंगटार्न शिनावाट और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन दोनों ही फउ थाई पार्टी से हैं. ये पार्टी 2023 के चुनाव में दूसरे स्थान पर थी लेकिन बाद में गठबंधन सरकार बनाई.
शिनावाट बीते दो दशक में प्रधानमंत्री बनने वाली अपने परिवार की चौथी सदस्य हैं. उनके पिता टाकसिन के अलावा उनकी चाची यिंगलुक सहित तीन और प्रधानमंत्रियों को तख़्तापलट या संवैधानिक फ़ैसलों की वजह से अपना पद छोड़ना पड़ा था
रिपोट धनेश्वर साहनी