Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बुधवार देर रात अनोखा मामला समाने आया। विधायक लिखी गाड़ी से देर रात पुलिसकर्मी अभियुक्त दाखिल करने कानपुर जेल पहुंचे। मीडिया में मामला आने के बाद पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए कि आखिर विधायक लिखी गाड़ी से पुलिस कर्मी मुल्जिम को जेल दाखिल करने कैसे पहुंच गए।

चौबेपुर थाना अंतर्गत निवासी राजेश तिवारी को एक मामले में पुलिस ने 151 में चालान कर 14 दिन के लिए जेल भेजा था। पुलिस के मुताबिक, रास्ते में पुलिस की गाड़ी खराब होने पर विधायक लिखी गाड़ी से दो पुलिस कर्मी मुल्जिम को कानपुर जेल लेकर पहुंचे। जेल के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछे तो पुलिस कर्मी भी बचकर भागने लगे। वहीं मुल्जिम के साथ आया व्यक्ति मुल्जिम के चेहरे को अपने हाथों से ढकने लगा।

रिपोर्ट- रामबिलास यादव

इस खबर को शेयर करें: