Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चुनावी रंजिश के चलते विरोधियों को फंसाने की नीयत से पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक धमकी भरा पत्र भेजा था, जिसमें खुद को आईएसआई एजेंट बताया गया था।
सदर बाजार थाने के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने जानबूझकर विरोधियों के नाम से पत्र भेजा था ताकि उन्हें फंसाया जा सके।
आरोपी ने 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

 

इस खबर को शेयर करें: