Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया आदेश खोखला साबित हो रहा है। कारण जिले के अधिकांश क्षेत्र की सड़के इस समय गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं, जिससे लोगों को आवागमन करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस संबंध में अधिकारियों की खामोशी सरकार के आदेशों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। जिसके कारण क्षेत्र की अधिकांश सड़के गड्ढा युक्त हो गई है। अगर अधिकारी इसी प्रकार से मौन साधे रहे तो आने वाले समय में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। वही घटना घटित होने के पश्चात सरकार की किरकिरी भी होना लाजमी नजर आ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों का जिलाधिकारी से मांग हैं की उक्त मामले का संज्ञान लेकर क्षेत्र के अधिकांश सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य तुरंत करने का कष्ट करें। जिससे सरकार के आदेशों का भी पालन होना सुनिश्चित हो, तथा राहगिरो को आवागमन करने में भी किसी प्रकार की गंभीर परेशानियो का सामना न करना पड़े। यह नजारा है सकलडीहा  चंदौली से लेकर सैदपुर रास्ते का तथा तारा जीवनपुर बुढ़िया माता मंदिर से लेकर  रिंग रोड का जहां की सड़क अधिकांश गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। वही रोड निर्माण होने के कारण उक्त रास्तों पर भारी वाहनों का आवागमन भी लगातार जारी है जिससे यह गड्ढे नदी जैसे रूप ले रहे हैं। रोड निर्माण के कारण नालियों का पानी इन गढ्ढों में भर जाने से कई राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। वहीं चर्चा के दौरान सीमेंट व्यवसाई मौर्य ने बताया कि पहले यह रास्ते गांव वालों को जाने के लिए सुगमता प्रदान करते थे। परंतु अब इन रास्तों से कहीं भी आवागमन करना खतरे से खाली नजर नहीं आता। कई बार अपने परिवार को कहीं ले जा रहे राहगीर इन गढ्ढों में अनियंत्रित होकर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: