Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः क्रुर विधर्मी मुगल  कट्टर इस्लामिक साम्राज्य को समाप्त कर हिंदू पद पादशाही की स्थापना करने वाले  हिन्दू ह्रदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म जयंती एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी की भी जन्म जयंती पर समस्त हिन्दू धर्म प्रेमियों के साथ साथ अंखड भारत हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने वीर शिवाजी महाराज की जयंती मनाई तथा उनके हिन्दुत्व प्रेम से प्रेरणा लेकर सभी ने देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा वीर शिवाजी का जन्म 1630 को 19 फरवरी को हुआ अपने पिता की विरासत से मिले मात्र दो हजार सैनिकों के साथ हिन्दुत्व का बिगुल‌फूंककर उस समय के कट्टर इस्लामिक शासक औरंगजेब को और उसकी सल्तनत को खुली चुनौती दी तथा आगे चलकर एक लाख सैनिकों को सेना तैयार कर मुगल साम्राज्य की जड़ें हिलादी जब तक वीर शिरोमणि शिवाजी महाराज रहे औरंगजेब इस्लामिक शासन को चैन से नहीं चलाया. समय समय पर गुरिल्ला युद्ध नीति से तंग आकर औरंगजेब अपने सिर के बाल नोचता रहा आज पुंन समय की मांग है हम अपने परिवार के बच्चों को शिवाजी मां दुर्गा रानी लक्ष्मीबाई बनने जैसे संस्कार दे जय शिवाजी। जय हिंदू। जय सनातन  

कार्यक्रम में से, गोपाल सिंह चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज हिंदू वादी नूरा दिनेश लाल कुशवाह राजकुमार विशाल शशिकांत ब्रजमोहन विजेन्द्र ब्रहेन मनोज शर्मा शंकर माहौल बंटी कुमार किशन पहलवान अनिल पचौरी करने ग्रिज संदीप उर्फ सन्नी पंकज राजौरिया भूपेंद्र सिंह राजौरिया गोपाल सिंह चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड भारत हिन्दू महासंघ


रिपोर्ट- अखिलेश यादव


 

इस खबर को शेयर करें: