राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय पर आयोजित स्कूल चलो अभियान रैली
का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि एस आर जी डॉक्टर कुंवर भगत सिंह एवं पूर्व एआरपी अनिल तिवारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में बच्चों द्वारा पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी है घर की, आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे इत्यादि नारा लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर अभिभावकों , ग्राम वासियों से अधिक से अधिक परिषदीय विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश कराने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके दौरान अभिभावकों को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव द्वारा बेसिक शिक्षा विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाए जैसे- निशुल्क मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तक, डीबीटी के माध्यम से निशुल्क यूनिफॉर्म इत्यादि के बारे में बताते हुए उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्य कंप्यूटर शिक्षा, स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षण कार्य तथा योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य के बारे में अभिभावकों को समझाया गया।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया तथा अधिक से अधिक नन्हे मुन्ने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। भ्रमण के दौरान दस बच्चों का प्रवेश भी कराया गया। रैली के दौरान शिक्षक संकुल कर्तानंद मिश्रा, बसन्त लाल, प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनु महेश्वरी, रामबली रितु गोयल, अनिल तिवारी, रेखा सिंह , मंजू मिश्रा,आनंद राय, बीरेंद्र दुबे,शीला यादव, अन्नपूर्णा जायसवाल, दीपमाला चौरसिया ,महेंद्र प्रताप ,शमशेर बहादुर ,रीना देवी, मंजू राय ,अजमत फातिमा, निर्मला देबी,युगल किशोर, सुनील, प्रियंका वाही, सरिता यादव इत्यादि शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।