चकिया/ चंदौलीः शहाबगंज मुख्यालय पर बहुप्रतिक्षित कर्मनाशा नदी में निर्माणाधीन कर्मनाशा नदी पर बने पुल के एप्रोच मार्ग के लिए गुरुवार को रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री प्रारंभ हुआ. शहाबगंज मुख्यालय को जोड़ने वाला एक मात्र कर्मनाशा नदी पर बने पुल जर्जर होने की दशा में पूर्वतीय सरकार ने नया पुल बनाने का शीलान्यास किया था. पुल का कार्य लगभग 80 प्रतिशत हो चुका था. लेकिन एप्रोच मार्ग को जोड़ने वाले भूमि किसानों से मुआवजा देकर लेना था.
जिसके लिए मामला लंबित चल रहा था. लेकिन लोक निर्माण विभाग ने प्रयास कर किसानों से वार्ता कर राजी किया. जिसके बाद गुरुवार को तीन किसान प्रताप नारायण, चिंतामणी उपाध्याय, अवधेश कुमार ने अपनी भूमि की रजिस्ट्री रजिस्टार कार्यालय चकिया में जाकर कराया. लगभग 100 किसानों की भूमि लेनी है, जिसके लिए लगभग दो करोड़ 18 लाख मुआवजे की राशि दिया जाना है.
सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री के तुरंत बाद जल्द से जल्द किसानों के खातों में मुआवजे की धनराशि भेज दी जायेगी. इस दौरान अभर अभियंता सुजित कुमार वर्क एजेंट रामनिहोर उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- मो तसलीम