Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः एक सप्ताह पहले दबंगों ने मामूल बात पर युवक को पीटकर अधमरा कर दिया। उसे लहुलुहान कर सड़क पर फेंककर फरार हो गए। सोमवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने आईपी विजया के सामने जाम लगा दिया। परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी मांगी। सूचना पाकर भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। जानकारी पर एसीपी भेलूपुर भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस प्रशासन की तमाम कवायद के बाद अभी जाम लगा हुआ है और परिजनों को समझाया जा रहा है। भेलूपुर निवासी संजय कुमार के बेटे कृष्णा का एक सप्ताह पहले कुछ युवकों से विवाद हो गया था।

   रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: