चन्दौली सकलडीहा।स्वतंत्रता दिवस पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया बच्चों और शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो तिरंगे झंडों और पोस्टर बैनर से सजी रही कस्बे भर भारत माता की जय और अमर शहीदों के नारो से पूरा कस्बा गूंज उठा प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बताया गया की 15अगस्त 1947 के दिन हमारा देश सदियों की विदेशी पराधीनता से मुक्त हुआ था। आजादी, एक ऐसा सपना था, जिसके लिए लाखों लोगों ने हँसते-हँसते अपने आप को बलि चढ़ा दिया। पराधीनता की बेड़ियों में जकड़े करोड़ों भारतीय के लिए 15 अगस्त के दिन को हम सब उत्सव की तरह मनाते आ रहे है और अमर शहीदों को याद करते है बच्चों ने देश भक्ति गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आजादी का जश्न मनाया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यक्रम क्राफ्ट ,रंगोली ,राखी निर्माण , वाद विवाद, भाषण, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम आए बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, मुकेश यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष , डॉ तस्लीम,रामदुलार यादव गौतम कुमार जमील अहमद सहित ज्योति भारद्वाज धर्मराज प्रसाद, सुरेश कुमार सतीश कुमार मृत्युंजय कुमार झम्मन आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट अलीम हाशमी