Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सिकरौल भीमनगर शेल्टर होम का जायजा लिया गया, शेल्टर होम के बाहर कुछ जगहों पर अंधेरा था वहां पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु 2 से 3 लाईट आवश्यता अनुसार लगाए जाने के निर्देश दिए गए।


 • उक्त शेल्टर होम में  समय- समय पर  शौचालय की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए । आने वाले शरणार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
• उक्त शेल्टर होम के पास प्रस्तावित M.R.F. centre के स्थान पर बस चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।

2- इसी क्रम में अंधरापुल अस्थाई शेल्टर होम का भी जायजा लिया गया सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई एवं शेल्टर होम के बाहर अलाव जलता हुआ पाया गया।
• उक्त शेल्टर होम के पास शौचालय का भी सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण की गई एवं शौचालय का समय-समय पर नियमित रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने के निर्देश दिए गए।

3- इसी क्रम में मैदागिन स्थित टाउन हॉल शेल्टर होम का जायजा लिया गया वहां पर भी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई शेल्टर होम के बाहर कुछ स्थानों पर अंधेरा था उक्त के संदर्भ में आवश्यकता अनुसार शेल्टर होम के बाहर प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइट लगाई जाने के निर्देश दिए गए।
• उक्त टाउन हॉल भवन के लिए फसाड लाइट जो लगाए गए हैं वह बंद पाया गया जिसे तत्काल ठीक करा कर क्रियाशील कराए जाने के निर्देश दिए गए।

4- इसी क्रम में गोल गड्ढा स्थित शेल्टर होम का भी जायजा लिया गया वहां पर भी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई एवं शौचालय का समय-समय से नियमित रूप से साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने के निर्देश दिए गए।
• उक्त शेल्टर होम के बाहर अलाव जलते हुए पाया गया।

5- इसी क्रम में अलीपुर शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया गया वहां पर भी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई एवं उक्त शेल्टर होम के शौचालय का नियमित रूप से समय-समय पर सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने के निर्देश दिए गए।
• उक्त शेल्टर होम के बाहर अलाव जलते हुए पाया गया।


6- लहुराबीर चौराहा पर लगाए गए लाइटिंग व्यवस्था मौके पर बंद पाया गया जिसे तत्काल क्रियाशील कराए जाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान:-  श्री दुष्यंत मौर्य अपर नगर आयुक्त/डॉक्टर एन.पी. सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी/श्री मोइनुद्दीन मुख्य अभियंता/श्री इंद्र विजय जोनल अधिकारी वरुणा पार/श्री संजय तिवारी जोनल अधिकारी कोतवाली/श्री मनोज सिंह जोनल अधिकारी आदमपुर एवं अन्य कर्मचारी /अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

 

इस खबर को शेयर करें: